पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब उनके पूर्व विभाग शहरी विकास विभाग में भी कार्यरत एक की छुट्टी हो गयी है।
बता दें कि नगर निगम चुनाव की आचार संहिता के दौरान शहरी विकास निदेशालय स्तर पर एक व्यक्ति की सलाहकार / विशेषज्ञ के पद पर निःसंवर्गीय नियुक्ति हुई थी। जानकार बताते हैं कि उक्त पद पर तैनात एक चहेते को करीब 1.5 लाख की तनख्वाह दी जा रही थी।
वंही 2 माह बाद ही अब शहरी विकास निदेशालय में तैनात सलाहकार को इस्तीफे के क्रम में पद से अवमुक्त कर दिया गया है। जानकर यह भी बताते हैं कि उक्त की नियुक्ति के खिलाफ बेरोजगार संगठन के बॉबी पंवार ने भी मोर्चा खोला हुआ था। बॉबी पंवार की माने तो उनके शिकायती पत्र के बाद ही मामला प्रकाश में आया है, बॉबी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की नियुक्ति नियमविरुद्ध हुई थी, जिस क्रम में दबाव के बाद अब सलाहकार पद पर तैनात व्यक्ति से विभाग द्वारा इस्तीफा दिलवाया गया है।

Editor