भर्ती घोटाले के बाद, UKSSSC में तैनाती नही चाहते हैं अधिकारी, 15 दिन बाद भी इस PCS अधिकारी ने आयोग में नहीं दी जॉइनिंग !!

UKSSSC में परीक्षा नियंत्रक ने नहीं दी जॉइनिंग !!

धामी सरकार ने शालिनी नेगी को बनाया था परीक्षा नियंत्रक !!

करीब 15 दिन बाद भी शालिनी नेगी ने जॉइन नहीं किया !!

इस वक्त बड़कोट एसडीएम पद पर तैनात है शालिनी नेगी !!

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा शालिनी को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है !!

सूत्र बताते हैं कि जिस तरह की धांधली UKSSSC में हुई है, उसके बाद शालिनी सहित कई अधिकारी आयोग को ज्वाइन नहीं करना चाहते है, संभवत इसलिए हो सकता है कि उत्तरकाशी से वह रिलीव नहीं हुई है।

कहा यह भी जा रहा है कि शालिनी नेगी UKSSSC में परीक्षा नियंत्रक के पद पर सोमवार को जॉइनिंग दे सकती है !!

आने वाले दिनों में देखना होगा क्या शालिनी नेगी आयोग को जॉइन करेगी या फिर सरकार अन्य अधिकारी को परीक्षा नियंत्रक पद पर वहां भेजेगी।