रायपुर-थानो सड़क पर सौंग नदी पर बहे सौड़ा-सरोली पुल की एप्रोच रोड को भरने का काम बुधवार रात को पूरा हो गया। देर रात इस रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में 35 से ज्यादा पोकलेंड, जेसीबी मशीनें और डंपर यहां पर लगे हुए थे।
शनिवार तड़के रायपुर-थानो सड़क पर सौड़ा-सरोली के पास सौंग नदी पर बने पुल की एप्रोच का 40 मीटर हिस्सा बह गया था। जिससे थानो की तरफ के गांवों का रायपुर और देहरादून से संपर्क कट गया था। लोगों को 21 किमी घूमकर डोईवाला होकर रायपुर आना पड़ रहा है।
जिस तरह से पुल का बड़ा हिस्सा बह गया था, उससे लग रहा था कि यहां यातायात बहाल होने में समय लग सकता है। लेकिन जनता की समस्या को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 अगस्त तक पुल पर आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने यहां कई मशीनें नदी में उतार दीं। पहले नदी के पानी को पुल की तरफ डायवर्ट किया गया। मंगलवार से पुल की एप्रोच को मलबा और पत्थरों से भरने का काम शुरू हुआ था।
अप्रोच को चलने लायक बनाने का काम पूरा किए जाने के दौरान रायपुर विधायक मौके पर खड़े रहे। साथ ही दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक काऊ ने बताया कि अप्रोच रोड को फिलहाल दिन में तीन बार सुबह 7:00 से 10:00 दोपहर 1:00 से 3:00 और शाम को 5:00 से 6:00 के बीच खोला जाएगा वही अप्रोच रोड को सितंबर के प्रथम सप्ताह में यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।
Editor