उत्तराखंड में बढ़ती उपद्रव की घटनाओं के बीच व मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद अब पुलिस महकमा 3000 SLR राइफल व बड़ी संख्या में बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने जा रहा है।
बता दें कि भविष्य में हल्द्वानी जैसी घटनाओं के दौरान स्तिथि पर काबू पाने व नियंत्रण करने में काफी मददगार साबित होगी यह 3000 SLR राइफल !!
विभागीय सूत्र बताते हैं कि इन SLR राइफलों को उन थानों व चौकियों में दिया जाएगा जहां दंगें व उपद्रव होने की ज्यादा आशंकाएं होती है।
जानकारी के अनुसार यह सभी 3000 SLR राइफल महकमा, भारतीय सेना के जबलपुर हब से खरीदेगा !!
Editor