रात 12 बजे के बाद देहरादून की सड़कों पर घूमने वालों को थाने लाकर पूछताछ करेगी दून पुलिस

अगर आप देहरादून में रहते हैं और रात को सड़कों पर तफरीह करने का शौक है, तो अपने इस शौक को फिलहाल छोड़ ही दें।

आगर आप रात के वक्त सड़कों पर बेवजह मटरगश्ती करते मिले, तो पुलिस आपको पकड़ कर थाने ले जाएगी।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने नाइट ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को रात के वक्त अनावश्यक घूमने वाले लोगो को थाने लाकर उनका सत्यापन करने को कहा है। एसएसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की तलाशी व चेकिंग के निर्देश भी दिए हैं।

होटल व बार संचालकों पर भी कसेगा शिकंजा

एसएसपी ने 11 बजे के बाद होटल व बार में शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बार व होटलों को चेक करें। यदि किसी होटल या बार में रात 11 बजे के बाद कोई शराब पीता हुआ दिखाई देता है तो कार्रवाई करें।

वीकएंड की रात नशे में हुड़दंग कर रहे लोगों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर खुद सड़क पर उतरे। नशे में 57 पकड़े गए जबकि 22 वाहनों को सीज किया गया। मेडिकल जांच के बाद पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सड़कों पर घूमने वालों पर की गई कार्यवाही

शनिवार की रात एसएसपी ने एसपी सिटी सरिता डोबाल, सिटी सर्किल के सीओ और थानाध्यक्षों को घंटाघर बुलाया। निर्देश दिया कि रात में सड़कों पर शराब पीकर हड़दंग मचाने वाले जहां कहीं नजर आएं, उन्हें पकड़कर कार्रवाई करें। इसके बाद एसएसपी अन्य पुलिस अफसरों के साथ राजपुर रोड पर निकले।

जाखन पहुंचे तो यहां कई क्लब बंद हो गए। क्लब से बाहर आने पर कई लोगों ने सड़क पर उत्पात शुरू कर दिया। ऐसे लोगों के वाहन पुलिस ने सीज कर दिए। उधर, कप्तान को सड़क पर उतरा देखकर अन्य थानों के प्रभारी भी सक्रिय हो गए। रात भर जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की गई। वहीं एसएसपी ने इस दौरान कई क्लबों में पुलिस भेजकर उनकी भी चेकिंग कराई।

कप्तान को सड़क पर उतरा देख कई क्लब भी बंद हो गए। एसएसपी ने बताया कि बार-क्लबों के देर रात खुलने की शिकायत रहती है। इस पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर देर रात पीकर हुड़दंग करने वालों को किसी बख्शा नहीं जाएगी। इसमें लापरवाही उजागर होने पर थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।