डीएवी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में मेरिट के आधार पर दाखिले को रजिस्ट्रेशन अब 24 सितंबर तक होंगे। कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की तिथि दो दिन बढ़ा दी है। प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों की मांगों तथा पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत के कारण अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। सीयूईटी के बाद बची सीटों पर दाखिले के लिए 12वीं की मेरिट से प्रवेश होने हैं। इसके लिए इच्छुक छात्र कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www. davpgcollege.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor