ADG अभिनव को मिली यह जिम्मेदारी, इन IPS के दायित्व में भी किया गया फेरबदल !!

उत्तराखंड शासन से इस वक्त बड़ी खबर !!

कार्यवाहक डीजीपी के प्रभार से मुक्त हुए अभिनव कुमार को राज्य सरकार से ADG जेल की जिम्मेदारी दी है !!

वंही मौजूदा IG जेल बिमला गुंजियाल को IG विजिलेंस बनाया गया है।

साथ ही साथ विजिलेंस में तैनात SSP धीरेंद्र गुंजियाल को शासन ने अब स्थानांतरित कर PHQ में बाध्य प्रतीक्षा में रख दिया है। बता दें कि धीरेंद्र गुंजियाल जनवरी माह में DIG पद पर पदोन्नत हो जाएंगे, माना जा रहा है कि उसके बाद ही धीरेंद्र को DIG स्तर की जिम्मेदारी दी जाएगी।

हैरत की बात यह है कि अभी फिलहाल ADG लॉ एंड आर्डर का प्रभार किसी को नहीं दिया गया है। आंकलन है कि आगामी दिनों में ADG स्तर के अधिकारियों में फेरबदल हो सकता है।