वोट डालने मुम्बई से कोटद्वार पंहुची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, वंही उत्तराखंड वासियों से भी करी वोट की अपील !!

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को मतदान किया जा रहा है। वंही अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रख्यात अभिनेत्री व उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला भी कोटद्वार में मतदान करने पहुंचीं।

DOON MIRROR से खास बातचीत में उर्वशी ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखंड की निवासी है व उन्हें अपने प्रदेश से काफी लगाव भी है। जिस कारण वह किसी न किसी बहाने व उद्देश्य से उत्तराखंड आती रहती हैं। इस बार वह उत्तराखंड अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने कोटद्वार आयी है। जहां उन्होंने अपने माता पिता संग वोट डालकर समस्त प्रदेश वासियों को मतदान करने की अपील की है।

उर्वशी ने यह भी बताया कि वह प्रदेश से दूर रहकर कार्य जरूर कर रही है लेकिन उन्हें उत्तराखंड से इतना स्नेह है कि वह प्रदेश में ही अपना अगला नया आशियाना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्वशी का नया घर पिछले 5 पांच वर्षों से निर्माणाधीन है व 25 करोड़ की लागत से बन रहा है।

सिद्धबली बाबा के आशीर्वाद के कारण ही पहाड़ से बॉलीवुड तक का सफर कर पाई –

DOON MIRROR से बातचीत में उर्वशी ने बताया कि वह सिद्धबली बाबा को काफी मानती है उन्ही के आशीर्वाद के कारण आज वह इस मुकाम पर हैं। कोटद्वार दौरे के बीच उन्होंने रामनवमी के दिन सिद्धबली बाबा धाम में दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया है।

बचपन की यादें व पहाड़ की खुश्बू खींच लाती है –

यूँ तो उर्वशी शूटिंग के बहाने देश विदेश के बड़े बड़े शहरों का सफर करती रहती है लेकिन उन्होंने बताया कि बचपन यादें, पहाड़ की खुशबू व हरी भरी सुंदरता उन्हें जन्मभूमि उत्तराखंड की ओर अक्सर खींच ले आती है।

उर्वशी रौतेला फाउंडेशन” उत्तराखंड में युवाओं के लिए करेगा काम

उर्वशी ने उत्तराखंड में उनके चल रहे प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए बताया कि वह अपने फाउंडेशन के माध्यम से आगामी दिनों में प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी। उन्होंने भविष्य की रणनीति साझा करते हुए कहा कि वह चाहती है कि बॉलीवुड की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में शूट हो जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके।