कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी स्कूल के बच्चो को लेकर जा रही स्कूली बस अचानक पेड़ से टकराई !!
दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही हुई मौत !!
जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल छात्र की स्थित नाजुक बनी हुई है व अस्पताल में उपचार चल रहा है !!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूली बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीट के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से ठकरा गई। बस के पेड़ से ठकटराते ही बच्चों में कोहराम मच गया !!
इस हादसे में सृष्टि चौहान उम्र 10 साल की मौके पर मृत्यु हो गई है जिसे कालिंदी अस्पताल विकासनगर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया
साथ ही नितेश नेगी कक्षा 5 उम्र लगभग 12 वर्ष उपचार हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर किया गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है !!
बस चालक गोपाल इस समय लेमन अस्पताल, विकास नगर में उपचाराधीन है जिसे चोटे आई है !!
Editor