गलती से भी न करें जल्दबाजी में रेलवे क्रोसिंग पार वरना कुछ इस प्रकार हो सकता है अंजाम !!
3 मिनट बचाने के चक्कर में खतरे में डाल दी अपनी व यात्रियों की जान
हादसा शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे हरिद्वार रोड स्थित पुराने मोहकमपुर फाटक पर हुआ। हरिद्वार रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद इस फाटक को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहकमपुर में रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक ऊपर से गुजरता है, लेकिन कई लोग फ्लाईओवर पर घूमकर जाने की बजाय नीचे से रेलवे पटरी पर निकल जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की दोपहर युवक ने पत्थर पर स्कूटर चढ़ाकर ट्रैक पार करने की कोशिश की, लेकिन टायर छोटे होने से स्कूटर नहीं चढ़ा।
इस बीच, ट्रेन आती देख हड़बड़ी में पत्थर से फिसलकर स्कूटर रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। थोड़ी दूर से ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया, लेकिन युवक स्कूटर नहीं हटा सका और खुद की जान बचाने के लिए वहां से पीछे हट गया।
ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई लेकिन फिर भी स्कूटी क्षतिग्रस्त होकर उसके इंजन में फंस गई। एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। दो घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी को काटकर इंजन से निकाला गया तब कहीं जाकर दिल्ली-दून रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका।
इस कारण रेल यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति रही।
रेलवे अफसर बोले-जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी –
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक ने रेल यात्रियों की जान खतरे में डाली। ट्रेन में चार सौ के करीब यात्री सवार थे। ट्रेन पलट सकती थी। काफी देर तक ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। युवक पर 153 रेलवे ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अभी आरोपी की सीधे गिरफ्तारी नहीं हो सकती। जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जा सकेगी। दोषी पाए जाने पर हो सकती है 5 साल तक कि सजा !!
Editor