उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाइक चलाने के दौरान यूट्यूबर अगस्त्य चौहान सड़क हादसे का शिकार हो गया है !!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त्य अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली की ओर जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया और सिर में बेहद गंभीर चोट लग गई। हादसे में अगस्त्य की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही होगी।
अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून में अपने परिवार संग रहता था। यूट्यूब पर उसका PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल था जिसमें एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। देहरादून में युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध थे अगस्त्य।
बता दें कि हाल ही में देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग व स्टंट करने के अपराध में क्लेमनटाउन थाने में अगस्त्य को आरोपी बनाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर बाइक सीज करने की कार्यवाई भी की थी।
Editor