◆ एसएसपी देहरादून जनमेजय खंडूरी की ट्रैफिक प्लान पर बारीक नजर !!
◆ एसएसपी खुद मौके पर पंहुच कर ट्रैफिक बहुल छेत्र / बोटल नेक एरिया का कर रहे हैं निरीक्षण !!
◆ देहरादून को ट्रैफिक मुक्त करना है एसएसपी की प्राथमिकता !!
आज सुबह देहरादून की हरिद्वार रोड पर ट्रैफिक लोड का जायजा लेने खुद एसएसपी देहरादून निकले !!
जनदप के कप्तान द्वारा हरिद्वार रोड, जोगीवाला चौक व रिस्पना चौक का निरीक्षण किया गया !!
नया ट्रैफिक प्लान का असर देहरादून की सड़कों पर साफ देखा जा सकता है, जोगीवाला चौक पर यह प्रयोग सफल रहा !!
जोगीवाला में अब सिर्फ सिंगल लाइन में चलेंगी चार पहिया गाड़ी, जिससे जोगीवाला चौक पर जाम की स्थिति पैदा न हो सके !!
पीक आवर्स में सुबह 9 से 11 बजे तक बोटल नेक एरिया में दुगनी पुलिस फोर्स रहेगी मौजूद !!
आज निरीक्षण के दौरान एसएसपी जनमेजय खंडूरी के साथ एसपी ट्रैफिक स्वपन किशोर भी थे मौजूद !!
अगले कुछ दिनों में और भी ट्रैफिक बहुल छेत्र को चयनित कर, नया ट्रैफिक प्लान का प्रयोग किया जाएगा, जिससे देहरादून वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी !!
– जनमेजय खंडूरी, एसएसपी
Editor