दून मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा एक जूनियर छात्र को पीटने का मामला आया सामने, प्राचार्य ने कही जांच की बात !!

दून मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर समेत कई छात्रों द्वारा बैच 2022 के एक छात्र को हॉस्टल के कमरे में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है।

पिता की शिकायत पर प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने एक नामजद छात्र समेत अन्य को कॉलेज, अस्पताल परिसर समेत शैक्षणिक एवं प्रयोगात्मक कक्षाओं से जांच होने तक निष्कासित कर दिया है। वहीं एकेडमिक डीन को जांच कमेटी गठित कर तत्काल इसकी आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है। बैच 2022 के छात्र के पिता की ओर से प्राचार्य को शिकायत दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि शनिवार रात को सवा 12 बजे एक सीनियर छात्र अन्य पांच से छह साथियों के साथ बेटे के कमरे आया और बुरी तरह पीटा। आरोप है कि वह संदिग्ध परिस्थितियों में थे। आत्महत्या के लिए भी दबाव बनाया और शिकायत करने पर कॉलेज से बाहर मारने की धमकी दी। शिकायत में पुलिस में भी मामला दर्ज कराने की बात कही गई है।

कई बिंदुओं से जुड़ रहा मामला

छात्रों के बीच हुए विवाद का मामला कई बिंदुओं से जोड़कर देखा जा रहा है। कॉलेज के डॉक्टरों एवं छात्रों में इसे लेकर तमाम तरह की चर्चा है। परीक्षाओं, फेस्ट, एक छात्र के जन्मदिन आदि से जोड़कर इसे देखा जा रहा है।

नाम पूछकर की पिटाई, रैगिंग से इनकार

बताया गया है कि बैच 2018 के इंटर्न छात्र एवं उसके साथियों ने बैच 2022 के कई छात्रों के गेट खुलवाए, सभी के बारी-बारी से नाम पूछे गए। कई को चांटे मारे गए। जिस छात्र के पिता की ओर से शिकायत मिली, उसकी पिटाई ज्यादा की गई। उधर, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने रैगिंग की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किसी विवाद के चलते द्वितीय वर्ष के पीड़ित छात्र के कमरे में इंटर्न एवं अन्य के जाने की जानकारी मिली है। रविवार होते हुए भी तत्काल इस पर एक्शन लिया गया है। इंटर्न नामजद समेत कई को निष्कासित किया गया है। सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक होगी एवं पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। समिति की संस्तुति पर कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज तलब, कमरे पर ताला लगाया

प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि छात्रों के बीच विवाद की जानकारी मिली है। एक छात्र के पिता की शिकायत पर नामजद समेत अन्य छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट तलब की गई है। अन्य छात्रों की पहचान को सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। उधर, चीफ वार्डन डॉ. अशोक कुमार की ओर से हॉस्टल में आरोपी के कमरे पर ताला लगवा दिया है। सभी छात्रों को अनुशासन में रहने को निर्देशित किया गया है।

कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों से जवाब तलब

प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों से स्पष्टीकरण एवं आख्या देने को कहा गया है। छात्रों के इस प्रकरण में सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही प्रबंधन मान रहा है