पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार रहे केएस पंवार के स्वजन से संबंधित सोशल म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी लिमिटेड एक बार फिर मनी लांड्रिंग और अनधिकृत वित्तीय गतिविधियों के दायरे में आ गई है।
शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंपने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में आज बयान दिया है –
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार उनके सलाहकार रहे के.एस पवार उक्त कंपनी के डायरेक्टर नहीं है।
आपको बता दें कि कुछ सोशल साइट्स के अनुसार केएस पवार के रिश्तेदार आज भी उस कंपनी के डायरेक्टर हैं।
Editor