राजभवन करेगा प्रदेश के मेघावी छात्रों की मदद, राजभवन सचिवालय ने जारी करा आदेश

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने प्रदेश के मेघावी निर्धन छात्रों को मदद देने के लिए पहल की है। राजभवन ऐसे छात्रों को फीस वहन करने में सहायता प्रदान करेगा।

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे छात्रों से 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इसमें बीपीएल श्रेणी व बिना माता-पिता वाले मेधावियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ऐसे छात्र अपने आवेदन पत्र सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रति के साथ राज्यपाल सचिवालय न्यू कैंट रोड पर भेजें।