उत्तरकाशी में आए ऐवेलॉंच के बाद से लापता चल रहे देहरादून निवासी सिद्धार्थ खंडूरी का शव हुआ बरामद

उत्तरकाशी में आए ऐवेलॉंच के बाद से लापता चल रहे दून निवासी सिद्धार्थ खंडूड़ी के शव को मातली लाया गया है !!

द्रोपदी पर्वत के पहले बेस केम्प में 10 शवों में से आज सुबह 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवो को लाने की कार्यवाही गतिमान है।

उक्त घटना के बाद से ही उनके माता-पिता बेसुध हैं। घर पर आस पड़ोस के लोग, परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

नेशविला रोड निवासी सिद्धार्थ अपने दोस्तों के साथ पर्वतारोहण के लिए उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा क्षेत्र के गए थे। हिमस्खलन के बाद से वो लापता चल रहे थे, बताया जा रहा है कि उनका शव रेस्क्यू टीम में बरामद कर लिया है।

सिद्धार्थ के दोस्तों ने बताया कि सिद्धार्थ का डोभालवाला में योगा सेंटर है। उन्हें ट्रैकिंग, बॉक्सिंग और स्वीमिंग का शौक है। उनके पिता हर्षवर्धन खंडूड़ी निजी कंपनी से रिटायर्ड हैं।

बता दें कि सिद्धार्थ को ट्रेकिंग के साथ-साथ साइकिलिंग का भी काफी शौक था, पिछले वर्ष ही वह साइकिलिंग कर केदारनाथ धाम के दर्शन करके आए थे।