स्कूल वाहनों को परिसर के बाहर खड़ा करने वाले आठ स्कूलों को यातायात पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इनमें सेंट जोसेफ, समर वैली जैसे नामी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों के बाहर वाहन खड़े होने से छुट्टी के समय यातायात बाधित हो जाता है। ऐसे में लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है।
यातायात पुलिस ने इन सभी स्कूलों को वाहनों को परिसर में खड़ा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जनता से भी अपील की है कि वह निर्धारित स्थान पर अपने वाहन खड़े करें। दरअसल, राजधानी दून में स्कूलों की छुट्टी के समय बड़ा जाम लगता है। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाता है, मगर कई बार इनकी मेहनत भी बेकार चली जाती है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि लंबे समय से स्कूलों को कहा जा रहा था कि वह अपने वाहनों को स्कूल परिसर में ही खड़ा करें। लेकिन स्कूल प्रबंधन नहीं माना, जिस पर शुक्रवार को आठ स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
अब बच्चे अंदर से स्कूल वाहन में बैठकर ही बाहर आएंगे। यदि स्कूलों ने इस बात को नहीं माना तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बसों और वैन को सीज भी किया जा सकता है।
इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस
- सेंट ज्यूड्स स्कूल
- सेंट जोसेफ स्कूल
- समर वैली स्कूल
- कॉन्वेंट स्कूल
- हेरिटेज स्कूल
- एन मेरी स्कूल
- ब्राइटलैंड स्कूल
- शेर वुड स्कूल

Editor