विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की प्रेस वार्ता !!
विधानसभा से जुड़ी कुल 228 भर्तियां रद्द की गई है !!
2011 से पहले की नियुक्तियां बरकरार रहेंगी !!
2011 के बाद की गई सभी भर्तियां हुई निरस्त !!
चयन समिति के माध्यम से नहीं हुई थी यह भर्तियां !!
नियम को ताक पर रखकर की गई भर्तियां हुई निरस्त !!
ना ही भर्तियों को लेकर कोई विज्ञापन जारी किया गया !!
“भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 एवं अनुछेद 16 का उल्लंघन हुआ है” – विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी
वर्ष 2011 से 2016 तक कि 150 भर्तियों, वर्ष 2020 की 6 भर्तियों व वर्ष 2021 की 72 भर्तियों को किया गया निरस्त !!
जांच पूरी हो जाने तक विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को किया गया निलंबित !!

Editor