कल रात देहरादून वासियों ने आसमान में देखी अजीबो गरीब तारों की चलती हुई पंक्ति, जाने इसके पीछे का असल राज

सोमवार रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आसमान में रहस्यमय रोशनी दिखाई दी !!

यह आसमान में अजीबो-गरीब दिखने वाली एक ट्रेन की तरह चलते हुए नजर आयी !!

जिस किसी ने भी देखा उसे देख हर कोई हैरान रह गया !!

असल में यह दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलोन मस्क (टेस्ला व स्पेस सिक्स के मालिक) की स्टार्लिंक इंटरनेट सैटेलाइट है, जो सोमवार रात भारत से गुजरी !!

आपको बता दें कि लगभग हर दूसरे महीने एलोन मस्क इन सेटेलाइट को अपने Falcon 9 रॉकेट से स्पेस में छोड़ते हैं।

इससे पहले पिछले हफ्ते भी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से स्टारलिंग सेटेलाइट देखी गई थी !!