इस तारीक को मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, मात्र 75 रुपये में सिनेमाघरों में देख पाएंगे पसंदीदा फ़िल्म !!

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को स्थगित कर दिया है जो पहले 16 सितंबर को मनाया जाने वाला था। देश भर में नेशनल सिनेमा डे मनाने के लिए, PVR, INOX, MUKTA A2, CARNIVAL, WAVE समेत कई मल्टीप्लेक्स में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीनों पर 75 रुपये में मूवी टिकट देने की पेशकश की गई थी।

एमआईए ने एक ऑफिशियल बयान में कहा कि अलग-अलग स्टेकहोल्डर के अनुरोध पर और भागीदारी को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस अब 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यानी दर्शक अब 23 सितंबर को 75 रुपये में चुनिंदा सिनेमाघरों में जाकर अपनी पसंद की फिल्म देख पाएंगे।