झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में हरिद्वार पुलिस का कड़ा एक्शन !!
जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा, भगवानपुर, मंगलौर आदि ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी गैंग आने की अफवाह फैलाई (वायरल की) जा रही थी !!

उप खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस पत्र ने अफवाह को और बल दे दिया, अफवाह के साथ साथ यह पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा !!
उक्त संदर्भ में हरिद्वार पुलिस द्वारा कोतवाली मंगलौर एवं थाना झबरेड़ा में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई कर चालान किए गए !!
आपको बता दें कि बच्चा चोरी गैंग की बात पूर्णतया गलत है।

Editor