क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से नौ सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 38 निजी कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी।
मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी ही मेले में भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।
बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले सर्वे चौक, देहरादून स्थित कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।
अभ्यर्थियों को ये दस्तावेज लाने होंगे – अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्रपंजीकरण की कॉपी
कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से 8 सितंबर शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। बताया कि मेले में छह हजार से लेकर 40 हजार रुपये महीने तक की नौकरी के लिए करीब 1265 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
Editor