पर्यावरण दिवस में किया हरप्रीत ने अपनी संस्था का उदघाटन
पर्यावरण व पशु प्रेमी हरप्रीत सिंह(रस्टी) ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया व साथ ही वृक्षारोपण कर अपनी संस्था का उद्घाटन किया संस्था का नाम न्यू रखा गया है जिसके बारे में हरप्रीत कहते हैं कि न्यू की परिभाषा नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड है जो पर्यावरण, पशु पक्षियों व शिक्षा के स्तर पर कार्य करेगी ।
साथ ही हरप्रीत का कहना है कि वह लंबे समय से इन विषयों पर कार्य कर रहे हैं परंतु जब उन्हें लगा कि वह अकेले ज्यादा बड़े क्षेत्र में कार्य करने में असमर्थ हैं तो उन्होंने यह संस्था को गठन करने का फैसला लिया ।
विश्व पर्यावरण दिवस व संस्था के स्थापना के अवसर पर न्यू संस्था ने 101 वृक्ष लगाए व संकल्प लिया कि आने वाले एक वर्ष में 21000 वृक्षारोपण संस्था के माध्यम से करेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल टीम वाररिर्स उत्तराखंड के संस्थापक शिवम बहुगुणा देहरादून के कलाकार डकैत सेडी, विपुल ,कांता ,अमित, रितिक, सन्नी, राज, अमित, आशीष, शुभम, विशाल, सौरभ, सुजल राहुल, आयुष, आशुतोष, चेतन, सुबोध, प्रशांत आदि मौजूद रहे ।।
Editor