जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को STF ने किया अरेस्ट, UKSSSC पेपर लीक मामले में पूछताछ जारी !!

हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर किया गया इंटरसेप्ट !!

पूछताछ के लिए STF की एक टीम रवाना !!

आपको बता दें कि हाकम सिंह, भाजपा के टिकट पर जनपद उत्तरकाशी के जखोल से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है !!