कोरोना काल में कई दिनों से बंद पड़ा आरटीओ दफ्तर अब फिर खुल गया है !!
लेकिन कोविड गाइडलाइन को मध्य नजर आरटीओ अभी पूर्ण रुप से नहीं खोला गया है !!
आरटीओ देहरादून (प्रशासन) दिनेश चन्द्र पठोई ने DOON MIRROR से वार्ता के दौरान बताया कि कोविड गाइडलाइंस के अनुसार फिलहाल आफिस में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मी कार्यरत है जिस कारण RTO को अभी पूर्ण रूप से नही खोला जा सकता है ।।
सिर्फ यह काम हो सकेंगे अभी –
- पूर्व में ख़रीदे गए नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन
- दूसरे राज्यों के टेम्परेरी परमिट आवेदन
- सीज वाहन को छुड़ाने की कार्यवाही
जैसे ही शासन की तरफ से कोविड काल में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की संख्या 50% से बढ़ाकर 100% कर दी जाएगी वैसे ही आरटीओ जैसे सभी सरकारी दफ्तर फिर से पूर्ण रूप से खोल दिए जाएंगे !!
Editor