देहरादून के सहस्त्रधारा छेत्र में भारी वर्षा के कारण सड़क व घरों में घुसा मलबा !!
सहस्त्रधारा के भ्रमपूरी छेत्र में सुरकंडा देवी मंदिर के नजदीक की घटना !!

सड़क के ठीक ऊपर बने एक पुश्ते के टूटने की भी सूचना !!

अस्थल छेत्र के जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान के घर मे भी घुसा मलबा, खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा खाली कराए जा रहे हैं घर !!

ग्रामवासियों ने MDDA, जिला प्रशासन व छेत्र के पटवारी पर उठाए सवाल, ग्राम वासियों के अनुसार भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग करते हुए कई अवैध पुश्ते बनाये गए हैं, जिसके टूट जाने से यह आपदा की स्थिति पैदा हुई है।

मलवे में दबी एक महिला को किया गया रेस्क्यू
मलवे में 2 से 3 वाहन व कुछ पशु दबे होने की सूचना !!

आपको बता दें कि मलवा आने से 1 मकान पूर्णतः जमीदोज व 5 मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस, SDRF व जिला प्रशासन लाव लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा !!



Editor