दिनांक 27/7/ 22 को रात्रि के समय कॉलर द्वारा 112 में सूचना दी गई कि दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स राजपुर रोड के पास किसी व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है।
इस सूचना पर थाना राजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के पश्चात कॉलर से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि पास ही खड़ी काले रंग की स्कार्पियो में बैठे व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है।
पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक ऑटो पिस्टल 9mm बिना लाइसेंस के प्राप्त हुई उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास भी एक ऑटो पिस्टल बिना लाइसेंस के प्राप्त हुई।
जिस पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 189 /22 धारा 3/ 25 व 190 /22 धारा3/25 पंजीकृत किया गया तथा उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
- अभिषेक पुत्र हरीश कुमार निवासी ग्राम लखनी कला थाना कुंवारका जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश 26 वर्ष।
- शिवांग पुत्र सतवीर निवासी आईएमटी कॉलेज गंगा द सोसाइटी थाना बक्सर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष।
अभियुक्तों से बरामदगी
- 2 अवैध पिस्तौल
- 1 जिंदा कारतूस
- वाहन संख्या यूके 17 एम 6677 काली स्कॉर्पियो
Editor