हनोल महासू देवता मंदिर के अंदर परिसर में जन्मदिन पर केक काटने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों ने इसे मंदिर की मर्यादा और आस्था का हनन मानते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मंदिर समिति के अध्यक्ष और एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर के पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
हनोल महासू मंदिर के अंदर जन्मदिन का केक काटने और कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान मंदिर के अंदर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो एक दो दिन पहले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वायरल होते ही लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की।
सोशल मीडिया पर ही लोग इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रही प्रतिक्रियाओं में लोगों ने कहा कि केक काटने का फोटो और वीडियो मंदिर में उस जगह पर लिया गया है, जहां फोटो लेना प्रतिबंधित है। इसी जगह से श्रद्धालु देव दर्शन कर मन्नतें मांगते हैं।
केक काटने के साथ ही मंदिर के अंदर कोल्ड ड्रिंक और अन्य खाद्य सामग्री भी परोसी गई हैं। मंदिर के पुजारी भी केक काटने वालों को रोकने के बजाय उन्हें आशीर्वाद देकर विदा कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हनोल महासू देवता मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर के अंदर जन्मदिन का केक काटने से मर्यादा और आस्था का हनन हुआ है।
Editor