महीने भर की माथापच्ची के बाद आखिरकार उत्तराखंड के बड़े जनपदों में से एक देहरादून में चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए !!
रंग लायी जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार व एसएसपी / डीआईजी जन्मेजय खंडूरी की रणनीति !!
वंही चुनाव के अंतिम दिन यानी मतदान के दिन भी डीएम डा. आर राजेश कुमार और डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी सुबह से ही साथ में घूमकर मतदान व्यवस्था जांचते हुए देखे गए।
डीएम और एसएसपी ने पीडीएमएस कंट्रोल रूम का ज्वाइंट निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली रिपोर्ट देखी। इसके बाद दोनों धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, देहरादून कैंट, सहसपुर, विकासनगर के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
दोनों सबसे पहले नारी निकेतन में बनाए गए सखी बूथ पर गए। सखी बूथों पर भी दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाएं जांची और और दिशा निर्देश दिए। इसके बाद दीपनगर, शास्त्रीनगर, रिस्पनानगर, शेरवुड स्कूल, छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग, किशननगर चौक, पंडितवाड़ी, झाझरा, सेलाकुई, आशाराम वैदिक स्कूल विकासनगर, राजकीय इंटर कालेज विकासनगर, प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़, प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ का निरीक्षण किया
वंही जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एवं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सभी मतदान अधिकारियों / कर्मियों, पुलिस व केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की पीठ थप्पाई है !!
Editor