जनपद देहरादून के पटेलनगर निवासी अक्षत शर्मा पुत्र अनुराग शर्मा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान !!
भारतीय सेना में अफसर बन अक्षत ने किया माता पिता का नाम रोशन !!
आपको बता दें कि 2017 में OTA Gaya में TES एंट्री के माध्यम से TES-38 Achilleans में अक्षत का चयन हुआ था व प्रथम वर्ष OTA गया में प्रशिक्षण लेने के बाद त्रिवर्षीय BTech प्रशिक्षण CTW MCEME, सिकंदराबाद में संपन्न हुआ। जहां पर अक्षत ने नियमित इलेक्ट्रॉनिक मे BTech पाठ्यक्रम के साथ सभी प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किए।
अक्षत की प्राथमिक शिक्षा कैंबरियन हॉल देहरादून से हुई है जहां से शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी ।
अक्षत ने 11 दिसम्बर को ही OTA Gaya से भारतीय सेना के EME शाखा में Commission प्राप्त किया है !!
Editor