प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, तीनों कृषि कानून होंगे वापिस !!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई थी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला करती है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को शुरू करेंगे।

देश में 3 कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान


प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में भी कोई कमी रह गई थी। हम अपनी बात कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं, हम तीनों कृषि कानूनों को वापस करने का निर्णय लेते हैं। हम तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संविधानिक प्रक्रिया को खत्म करेंगे।”