डायवर्जन प्वाईंट
• देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रक्षाबन्धन पर यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा । भारी वाहनों को लालतप्पड़, ट्रांसपोर्टनगर, नयां गांव, मालदेवता आदि बाहरी स्थलों पर रोका जायेगा ।
• देहरादून क्षेत्रान्तर्गत बाहरी प्वाईंटों पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में थाना क्लेमेन्टाउन, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, रायपुर, राजपुर, बसंत विहार, प्रेमनगर द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
• विधानसभा- रिस्पना- बाईपास चौक पर यातायात के दबाव होने की स्थिति में भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
• रिस्पना – फव्वारा चौक पर यातायात के दबाव होने की स्थिति में फव्वारा चौक से यातायात को 06 नम्बर पुलिया की ओर भेजा जायेगा ।
• मसूरी डायवर्जन पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में मसूरी जाने / आने वाले वाहनों को कुठाल गेट से राजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं शहर से बाहर जाने वाले वाहनों को सांई मन्दिर से आई0टी0 पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित मिठाई की दुकानों का चिन्हीकरण करते हुये हॉक मोबाईल (सीपीयू) को उनके क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रखा जायेगा ताकि यातायात का संचालन सुचारू बना रहे ।
Editor