तैनाती के इंतेजार में बैठे दर्जन भर पदोन्नत ASP, वंही 13 इंस्पेक्टर की भी हुई DPC जल्द जारी होंगे DySP पद पर पदोन्नति के आदेश, कुछ IPS भी पदोन्नति के बावजूद भी निचले पद पर काट रहे समय !!

उत्तराखंड पुलिस महकमे में इस वक्त IPS से लेकर PPS अधिकारी शासन की ओर निगाहें जमाये बैठे हैं कि कब उनकी नवीन तैनाती के आदेश आएंगे व कब वह दूसरी जिम्मेदारी के लिए रवाना होंगे।

पहले बात करें IPS अधिकारियों की तो इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे IG स्तर के अधिकारी सदानंद दाते पिछले एक माह से बाध्य प्रतीक्षा में बैठकर कर अपनी नवीन तैनाती का इंतेजार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में DIG पद पर पदोन्नत हुए यशवंत सिंह चौहान व प्रह्लाद मीणा भी निचली कुर्सियों में ही तैनात है यहां तक की DIG यशवंत के पास इस समय तो दोहरे कमांडेंट (31 PAC एवं IRB-1) के चार्ज है।

इसके अतिरिक्त IG निविदेता कुकरेती के लिए भी IG स्तर के तैनाती के अलग से आदेश होने हैं। वंही फिलहाल अतिरिक्त प्रभार पर चल रही निदेशक / प्रधानाचार्य PTC को भी नया अधिकारी मिल सकता है। आगामी माह में सेवानिवृत्ति होने के कारण खाली हो रही निदेशक यातायात की कुर्सी के लिए भी शासन को अभी से ही ध्यान रखना होगा। कुम्भ को लेकर भी अभी किसी भी अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दी गयी है।

वंही इस बार की सूची में एक दो बड़े जनपद सहित बड़े जनपद के SP क्राइम व SP ट्रैफिक भी बदले जा सकते हैं जिस क्रम में हाल ही में SP रैंक पर आए IPS निशा यादव व जितेंद्र चौधरी को नवीन तैनाती मिलनी है। साथ ही साथ ASP टिहरी व SP सिटी देहरादून के पदों पर भी बदलाव की संभावनाएं है।

अब बात करें PPS अधिकारियों की तो ASP पद पर पदोन्नत हुए कई अधिकारी अपनी नवीन तैनाती का एक माह से इंतेजार कर रहे हैं। बता दें कि एक उच्च अधिकारी की लापरवाही के कारण तबादला सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी जिस कारण से ASP स्तर की तबादला सूची आने में इतना समय लग गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में ASP तबादला लिस्ट जल्द जारी हो जाएगी। क्योंकि जिन जिन जनपदों में अभी यह पदोन्नत ASP तैनात हैं वह वहां CO का ही चार्ज देख रहे हैं जिस कारण से उक्त जनपदों में अत्यधिक CO हो गए हैं जिस कारण कुछ CO बाध्य प्रतीक्षा में बैठकर कर बिना कोई कार्य किये अपनी तनख्वा का आनंद ले रहे हैं।

इसी कड़ी में आगामी कुछ दिनों में प्रदेश को कुछ नए पदोन्नत CO भी मिलने जा रहे हैं। हाल ही में हुई DPC के क्रम में अब जल्द 13 निम्लिखित अधिकारियों के आदेश जारी हो जाएंगे। लेकिन चिंता का विषय यह है कि पहले से ही जनपदों में तैनात CO तो बाध्य प्रतीक्षा में बैठे हैं तो फिर यह नए नवेले CO कहाँ तैनात किए जाएंगे ?