करीब एक माह की ट्रेनिंग पर जा रहे हैं उत्तराखंड के यह दो IAS, इनके बदले इस अधिकारी को दिया गया चार्ज !!

उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी रोहित मीणा एवं मनुज गोयल करीब एक माह की मिड-टर्म ट्रेनिंग के लिए LBSNAA जा रहे हैं। इनके बदले इनके सम्पूर्ण दायित्व (अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व MD NHM) का प्रभार IAS अधिकारी अनुराधा पाल को दिया गया है।