हाइकोर्ट ने किए जिला जजों के तबादले, शासन में तैनात प्रमुख सचिव न्याय भी बदले गए !!

हाइकोर्ट ने किए कई जजों के तबादले, जिस क्रम में शासन में तैनात प्रमुख सचिव न्याय प्रशांत जोशी को जिला जज नैनीताल नियुक्त किया गया है, इसके अतिरिक्त जिला जज टिहरी अमिय सिरोही को प्रमुख सचिव न्याय तैनात करने की सिफारिश की गई है साथ ही साथ नितिन शर्मा को जिला जज टिहरी बनाया गया है।