उत्तराखंड में अबसे घरों में होम स्टे चलाने का लाभ (सब्सिडी) सिर्फ स्थानीय लोगों को ही मिलेगी !!

घरों में होम स्टे चलाने का लाभ सिर्फ स्थानीय लोगों को ही मिलेगा। बाहरी राज्यों के लोग अब होम स्टे योजना से जुड़ी रियायतों का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ही लोग होम स्टे योजना का लाभ उठा सकेंगे।

स्वरोजगार को बढ़ावा देने को सरकार की ओर से होम स्टे योजना शुरू की गई। छह कमरों वाले घर में होम स्टे चलाने को पर्यटन विभाग से रियायतें दी गई। बिजली, पानी का बिल घरेलू दरों में लिया जाता है। राज्य में छोटे प्लॉट पर घर बना कर दूसरे राज्य के लोगों की ओर से भी इस योजना का लाभ उठाने के मामले सामने आए। इस पर पर्यटन विभाग की ओर से नियमों में बदलाव किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अलावा अन्य लोगों को छूट नहीं मिलेगी। दूसरे राज्य के लोग कमर्शियल तरीके से बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएनबी) के रूप में घरों का संचालन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जीएसटी पंजीकरण समेत टैक्स भी देना होगा। स्थानीय लोगों को छूट रहेगी। सचिव पर्यटन धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि होम स्टे योजना का लाभ स्थानीय लोगों को ही मिलेगा। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है।