परफॉर्मा पदोन्नति के सापेक्ष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात उत्तराखंड कैडर की IPS अशिकारी प्रीति प्रियदर्शनी को वर्तमान प्रतिनियुक्ति इकाई यानी ITBP में भी प्रोमोशन मिला है। जिस क्रम में अब प्रीति ITBP में कमांडेंट से DIG स्तर की अधिकारी हो गयी है।

बता दें कि MHA ने कुछ समय पूर्व DIG स्तर केंद्रीय एम्पलनमेन्ट खत्म कर दिया था। जिस क्रम में अब राज्य में पदोन्नति के सापेक्ष प्रतिनियुक्ति स्थल में भी DIG स्तर पर तुरंत पदोन्नति हो जाती है। अब केंद्रीय एम्पलनमेन्ट सिर्फ IG, ADG व DG स्तर पर ही होता है। नए नियम के अनुसार अगर कोई अधिकारी SP या DIG रैंक पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात नहीं रहता है तो वह अधिकारी भविष्य में कभी भी IG, ADG व DG स्तर एम्पलन नहीं हो पाएगा।
आसान भाषा मे समझाएं तो अगर कोई भी IPS, SP या DIG रैंक पर रहते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाता है तो वह भविष्य में कभी भी IG, ADG व DG स्तर एम्पलन नहीं हो पाएगा, चाहे वो राज्य में ADG व DG रैंक पर जरूर पदोन्नत हो जाए लेकिन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाते वक्त उक्त अधिकारी को प्रथम सीढ़ी DIG स्तर से ही प्रतिनियुक्ति शुरू करनी होगी चाहे वो किस भी स्तर का अधिकारी हो।
इस नियम के आने के बाद से अधिकांश सीधी भर्ती के IPS अब DIG स्तर पर ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने में लगे हुए हैं, जिससे वह भविष्य में समय अनुरूप IG, ADG व DG स्तर एम्पलन हो जाए। इसी कड़ी में उत्तराखंड कैडर के DIG प्रह्लाद मीणा ने भी WCCB (India’s Wildlife Crime Control Bureau) में डिप्टी डायरेक्टर (समकक्ष DIG स्तर) में प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई है। उक्त प्रकरण पर शासन स्तर कार्यवाई गतिमान है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उक्त पद पर चयन होने के उपरांत प्रह्लाद मीणा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु उत्तराखंड से चले जाएंगे।

Editor


