उत्तराखंड के 2 IAS अधिकारियों सहित 1 IFS अधिकारी को मिली केंद्र प्रतिनियुक्ति पर नवीन जिम्मेदारी, DOPT ने जारी किया आदेश !!

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएँगे उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली (वर्तमान ग्रह एवं कार्मिक सचिव, उत्तराखंड), DOPT ने जारी किया तैनाती आदेश, जिसके अनुसार शैलेश बगौली को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय राजस्व मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (संयुक्त सचिव) पद पर तैनाती मिली है। शैलेश अगले 5 साल के लिए अब केंद्र में ही अब प्रतिनियुक्ति हेतु तैनात रहेंगे। बता दें कि ग्रह एवं कार्मिक जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी देख रहे शैलेश को राज्य सरकार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने मूड में नहीं थी लेकिन शैलेश बगौली के इच्छा के अनुसार उन्हें अब जल्द ही उत्तराखंड से रिलीव कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात IAS अधिकारी आशीष जोशी के को भी DOPT ने नवीन जिम्मेदारी दी है उन्हें अब केंद्रीय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (संयुक्त सचिव) पद पर तैनाती मिली है।

वंही उत्तराखंड के ही 2005 बैच के IFS अधिकारी अमित वर्मा को भी DOPT ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु नवीन जिम्मेदारी दी है। उन्हें अब वाणिज्य मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (संयुक्त सचिव) पद पर तैनाती दी गयी है।