आगामी सप्ताह विभिन्न कारणों से ब्यूरोक्रेसी के लिए रहेगा खास, यह है मुख्य 5 बिंदु !!

आगामी सप्ताह विभिन्न कारणों से ब्यूरोक्रेसी के लिए रहेगा खास, यह है मुख्य 5 बिंदु –

◆ UPSC में आहूत होनी है PCS से IAS पद पर DPC पदोन्नति बैठक, जिसमे PCS बंसीलाल राणा व PCS नरेंद्र कुड़ियाल के साथ ही 2021 की तत्कालीन रिक्ति के सापेक्ष PCS अधिकारी स्वर्गीय हरक सिंह रावत के मरणोपरांत पदोन्नति (टाइटल) पर भी निर्णय होना है।

◆ वर्ष 2021 के पांच वर्ष बाद वर्ष 2026 में होने वाली DOPT कैडर रिव्यू बैठक के संबंध में शासन स्तर पर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत होनी है जिसमे विभिन्न रैंक के पदों की संख्या में बदलाव संबंधित निर्णय लिए जाएंगे, जोकि अनुमोदन हेतु DOPT के समक्ष रखे जाएंगे, सूत्र बताते हैं कि इस बार CEO BKTC, CEO TOWN PLANING, आयुक्त स्वास्थ्य, रजिस्ट्रार UCC व DG कृषि एवं उद्यान सहित कुछ अन्य पदों को भी DOPT से IAS कैडर पोस्ट में सृजित कराने का निर्णय लिया जा सकता है। जिससे IAS अधिकारियों की बढ़ती संख्या के प्रकरण का समाधान निकाला जा सके।

◆ जनवरी माह में 7 IAS अधिकारियों की सचिव स्तर पर होने जा रही पदोन्नति को लेकर भी शासन स्तर पर DPC आहूत होनी है। जिसके उपरांत इन 7 के तैनाती को लेकर भी कार्मिक विभाग को बड़ा होमवर्क करना पड़ेगा।

◆ कैडर चेंज करवाकर उत्तराखंड में आये IAS प्रतीक कुमार के साथ साथ सालों बाद बंगाल राज्य से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटी सीनियर PCS अधिकारी सादिया आलम को भी जल्द नवीन तैनाती मिलनी है।

◆ नगर निगम हरिद्वार जमीन खरीद प्रकरण में निलंबित चल रहे 2 IAS अधिकारियों के विभागीय जांच अधिकारी सचिन कुर्वे ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है, उक्त रिपोर्ट के क्रम में दोनों IAS अधिकारियों से जवाब (पक्ष) मांगा गया है। सूत्र बताते हैं कि सचिन कुर्वे की जांच रिपोर्ट में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के एक से दो गंभीर आरोपों को साक्ष्य के अभाव में हटा दिया गया है। वंही करीब 11 आरोपों को यथावत बरकरार रखा गया है। दोनों अधिकारियों के जवाब आने के बाद राज्य सरकार व शासन इस प्रकरण पर आगामी दिनों में अंतिम निर्णय लेगा क्योंकि दोनों अधिकारियों को निलंबित करे हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है।