जहां एक तरफ वन विभाग के HOFF की कुर्सी की लड़ाई हाइकोर्ट पंहुची है, HOFF न बनाये जाने पर वरिष्ठम IFS अधिकारी बी.पी गुप्ता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, वंही सुनवाई के बीच ही शासन ने वरिष्ठम IFS अधिकारी बी.पी गुप्ता को सीनियरिटी में कनिष्ठ HOFF के नीचे से हटाकर अध्यक्ष, जैव विविधता बोर्ड के पद पर तैनात किया है।


Editor

