प्रदेश की 24 ग्रामीण सड़कों को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों की DPR बनाने हेतु मिली प्रशासनिक स्वीकृति !!

उत्तराखंड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण संपर्क बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शासन ने 24 नई ग्रामीण सड़क निर्माण योजनाओं को सैद्धांतिक एवं डीपीआर तैयार करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ग्रामीण निर्माण विभाग को भेजे गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि योजनाओं के लिए कुल 91.77 लाख रुपये का व्यय अनुमन्य होगा, जो केवल डीपीआर, सर्वेक्षण और संबंधित प्रक्रियाओं पर खर्च किया जाएगा। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य वित्तीय नियमों, प्रक्रिया पुस्तिका और शासनादेशों के अनुरूप ही किए जाएं।