राजधानी देहरादून में आगामी दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई VIP के दौरे प्रस्तावित हैं। इन उच्चस्तरीय दौरों की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलकों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले में ADM का महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़ा है। 12 अक्टूबर की तबादला सूची में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात जय भारत का ट्रांसफर CDO उत्तरकाशी के पद पर कर दिया गया था, लेकिन उनकी जगह अभी तक किसी और को नहीं भेजा गया है।
राजधानी जैसे जिले में ADM का पद रिक्त रहना प्रशासनिक दृष्टि से चिंता का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कई जरूरी फाइलें और विभागीय अनुमोदन ADM के हस्ताक्षर के अभाव में अटके हुए हैं। इससे न केवल शासन की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है, बल्कि आगामी वीवीआईपी दौरों की तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार को इस पद पर अधिकारी की तैनाती को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन में अन्य अधिकारियों को अस्थायी रूप से अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे उन पर काम का बोझ बढ़ गया है।
प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि राजधानी में एक साथ इतने बड़े स्तर के कार्यक्रम होने जा रहे हैं, ऐसे में ADM जैसे वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी बेहद जरूरी है। यह पद न केवल वीवीआईपी प्रोटोकॉल बल्कि कानून-व्यवस्था और समन्वय के लिए भी अहम भूमिका निभाता है।

Editor

