उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर पूरे राज्य में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तावित की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर, 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर देहरादून स्थित राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में 1 नवंबर से 11 नवंबर, 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभाग ने कार्यक्रमों की तिथि और दिवसवार विवरण संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि सभी जनपदों में प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।





Editor

