पेपर लीक प्रकरण में अब राज्य सरकार ने दूसरा विकट भी गिरा दिया है। परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेट के बाद अब बॉबी पंवार को प्रश्न पत्रों के स्क्रीनशॉट मुहिया करवाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी शासन ने निलंबित कर दिया है।
आरोप पत्र के अनुसार महिला सहायक प्रोफेसर जिसका नाम सुमन है, प्रश्न बाहर भेजने वाले के सम्पर्क में थी, उसने ही सुमन को प्रश्नपत्र हल करने के लिए प्रेरिकिया। सुमन द्वारा उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्कीनशाट प्राप्त होने पर प्रशासन अथवा आयोग को उसकी सूचना उपलब्ध न कराते हुए बांबी पंवार नामक व्यक्ति को इस आशय से उपलब्ध करा दी गयी कि वह सम्बन्धित प्रकरण को वायरल कर दें।
आयोग के संज्ञान में यह भी आया कि श्रीमती सुमन इस परीक्षा में गलत नीयत से साल्वर के रूप में लिप्त पायी गयी हैं। सुमन द्वारा आयोग की शुचिता, निष्पक्षता एवं गोपनीयता को भंग करने की साजिस में सम्मिलित रही तथा सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से अफवाहें फैलाने का कार्य किया गया, जिसके क्रम में सुमन के विरूद्ध थाना रायपुर में FIR दर्ज की गयी है।



Editor