राजधानी देहरादून के रायपुर, बालावाला सहित अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से लागू फ्रीज़ ज़ोन हटाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में प्रस्ताव पर आज मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है और इसे अगली ही कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।
स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों से फ्रीज़ ज़ोन हटाया जाए, क्योंकि इसके चलते भवन निर्माण, नक्शा पास कराने और कई विकासात्मक कार्यों पर रोक लगी हुई थी। आमजन को मकान बनाने तक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
सरकार ने अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण को कैबिनेट में मंज़ूरी के लिए ले जाने का मन बना लिया है, जिससे रायपुर क्षेत्र से फ्रीज़ ज़ोन हट जाएगा व क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिल सकेगी।
वहीं स्थानीय निवासियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लंबे समय से रुके कार्य पूरे हो पाएंगे और क्षेत्र का संतुलित विकास संभव हो सकेगा। अब सबकी निगाहें आने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना है।
आपको बता दें कि DOON MIRROR के संपादक शान्तनु बिष्ट द्वारा भी यह प्रकरण मुख्यमंत्री के समुख रखकर प्रकरण का हल जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया था। जिस क्रम में अब राज्य सरकार ने रायपुर व बालावाला क्षेत्र से लगे तमाम क्षेत्रों में फ्रीज़ ज़ोन हटाने का निर्णय लिया है।



Editor