उत्तराखंड कैडर की आईएएस अधिकारी राधिका झा को आज शासन ने कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के क्रम में आज उत्तराखंड शासन ने रिलीव कर दिया है। बता दें कि राधिका इस समय सचिव ग्राम्य विकास व ग्राम्य निर्माण विभाग की जिम्मेदारी देख रही थी।
जानकारी के अनुसार भी तक व ग्राम्य विकास व ग्राम्य निर्माण विभाग की जिम्मेदारी किसी अन्य सचिव को नहीं दी गयी है। अनुमान है कि जल्द ही एक ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है जिसमे इन विभागों के साथ साथ कुछ विभागों में भी बदलाव हो सकता है।
एक और IAS ने उत्तराखंड से जाने का बनाया मन –
वंही शासन ने तैनात सचिव स्तर के IAS अधिकारी नीरज खैरवाल ने भी झोला उठाकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मन बना लिया है। फिलहाल उनके आवेदन के क्रम में उत्तराखंड सरकार उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हेतु जल्द NOC दे सकती है।
सचिव पुरुषोतम के इस्तीफे पर यह है अपडेट –
कुछ माह पूर्व सचिव स्तर के IAS अधिकारी बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने जहां अपनी सेवा छोड़ने का निर्णय लिया था वंही आतिथि तक उक्त इस्तीफे का आवेदन पत्र कार्मिक विभाग तक नहीं पंहुच पाया है। बता दें कि सचिव पुरुषोत्तम ने अपना त्याग पत्र मुख्य सचिव को दिया था लेकिन 2 से 3 माह बीत जाने के बावजूद भी उक्त पत्र मुख्य सचिव कार्यालय से कार्मिक विभाग नहीं पंहुच पाया है। फिलहाल इस प्रकरण पर हर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है।

Editor