प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित धराली और थराली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की समीक्षा को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब 4 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से वह आपदा-प्रभावित धराली और थराली क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे इसके बाद वापस जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर लौटकर वह आपदा से जुड़े हालातों की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा होगी।
सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। एयरपोर्ट से लेकर सर्वेक्षण मार्ग तक पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
धराली और थराली के प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री को नुकसान का वास्तविक आकलन प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राज्य सरकार को केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिला सकते हैं।
राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत सामग्री पहुंचाने, सड़क संपर्क बहाल करने और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को शीर्ष प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री के दौरे से उम्मीद की जा रही है कि केंद्र से अतिरिक्त मदद और विशेष पैकेज की घोषणा हो सकती है।
लोगों में प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर उम्मीदें हैं कि आपदा पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता मिलेगी। वहीं राजनीतिक हलकों में इसे आगामी रणनीति के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

Editor