उत्तराखंड शासन की ओर से आयोजित होने वाला ‘चिंतन शिविर-2025’ फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह शिविर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 11 से 13 सितंबर तक प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी (ATI) नैनीताल में प्रस्तावित था।
शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से फिलहाल इस शिविर का आयोजन नहीं हो पाएगा। इसके संबंध में नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि ‘चिंतन शिविर’ सरकार की प्राथमिकताओं, नीतियों और आगामी योजनाओं की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण मंच माना जाता है। अब सभी की नजरें शासन द्वारा घोषित की जाने वाली नई तिथि पर टिकी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह चिंतन शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर स्थगित किया गया है।


Editor