आपदाओं को लेकर संवेदनशील दिखी सरकार, थराली में आई आपदा के कारणों की वजह जानने के लिए 3 सदस्यीय समिति हुई गठित, जारी हुआ आदेश !!

उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली के थराली व पौड़ी के गांवों में आई आपदा का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से निर्देश दिए के क्रम में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली की तरह ही थराली और पौड़ी में घटित आपदा का व्यापक सर्वेक्षण कर यह पता लगाया जाना जरूरी है कि हिमालयी क्षेत्र में इस तरह ही घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं। इतना मलबा क्यों और कैसे पानी के साथ बहकर नीचे आ रहा है। जिसके लिए विशेषयज्ञों की 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है।