RERA यानी भू-संपदा नियामक प्राधिकरण में रिक्त पड़े सदस्य के पद पर पंकज कुलश्रेष्ट की नियुक्ति हुई है। बता दें कि पंकज कुलश्रेष्ट कुछ रोज पूर्व ही UJVNL में Executive Diretor के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार सदस्य RERA के इस पद के लिए कुल 14 लोगों ने आवेदन किया था जिसमे से 2 लोगों के नाम की सिफारिश 3 सदस्यीय समिति ने राज्य सरकार को करी थी। इस 3 सदस्यीय चयन समिति में न्यायधीश राकेश थपलियाल, प्रमुख सचिव न्याय एवं प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम शामिल थे। जिन्होंने पंकज कुलश्रेष्ट एवं कैलाश पांडेय (प्रोजेक्ट मैनेजर, UHUDA) के नाम की सिफारिश राज्य सरकार को की थी, मुख्यमंत्री के अनुमोदन के क्रम में अब पंकज कुलश्रेष्ट का चयन सदस्य RERA के पद पर कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिन 14 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है उनमें पूर्व IPS अधिकारी पुष्पक जयोति का नाम भी शामिल था।


Editor